दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनोखा फरमान : तमिलनाडु के तिरुपुर में बिना छाता के नहीं मिलेगी शराब - तमिलनाडु तिरुपुर जिला प्रशासन

तमिलनाडु के तिरुपुर जिला प्रशासन ने कहा है कि शराब लेने के लिए छाता लेकर आना होगा. अगर छाता नहीं तो शराब नहीं मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

news
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 6, 2020, 11:02 AM IST

तिरुपुर : तमिलनाडु में सात मई से शराब की बिक्री एक बार फिर से शुरू हो जाएगी. राज्य के तिरुपुर जिला प्रशासन ने जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का एक अलग ही तरीका निकाला है.

जिला प्रशासन ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि शराब खरीदने के लिए लाईन (कतार) में खड़े होने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इसके लिए लोगों को सिर के ऊपर छाता रखना होगा.

अगर कोई व्यक्ति बिना छाता के कतार में खड़ा होगा तो उसे शराब खरीदने की इजाजत नहीं होगी.

तिरुपूर के कलेक्टर के विजयाकार्तिकेयन ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि शराब खरीदने के लिए छाता लेकर आना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा, कोई छतरी नहीं, कोई शराब नहीं. इसका उद्देश्य सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है.

मार्च में शुरू हुई देशव्यापी लॉकडाउन के बाद राज्य में शराब की दुकानों ने अपने शटर गिरा दिए थे. अब नए आदेशानुसार शराब की दुकानें 7 मई को फिर से खुलेंगी और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच चालू रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details