हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्ह राव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) को जब भी लागू करने की स्थिति आएगी तब भाजपा इसका विरोध कर रही बीजद और जदयू को मना लेगी.
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर संवादमूलक सत्र में भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि बीजद और जदयू की राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर कुछ शंकाएं हैं, लेकिन दोनों पार्टियों ने सीएए का संसद में समर्थन किया है.
राव ने कहा कि जहां तक सीएए का संबंध है, इन दोनों पार्टियों को कोई आशंका नहीं है. वे अधिनियम की आलोचना नहीं कर रही हैं. वे खुश हैं और उन्होंने इसका समर्थन किया था. उनका सवाल प्रस्तावित एनआरसी को लेकर है जिसे लेकर उनकी कुछ शंकाएं हैं.