दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अर्थव्यवस्था में सरकार ने नकदी नहीं डाली तो गरीब तबाह हो जाएंगे : राहुल - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर सरकार ने अर्थव्यवस्था को शुरू करने के लिए नकद राशि खर्च नहीं की तो देश के गरीब तबाह हो जाएंगे और सांठगांठ वाले पूंजीपति देश के मालिक बन जाएंगे.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Jun 14, 2020, 4:45 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर सरकार ने अर्थव्यवस्था को शुरू करने के लिए नकद राशि खर्च नहीं की तो देश के गरीब तबाह हो जाएंगे और सांठगांठ वाले पूंजीपति (क्रोनी कैपिटलिस्ट) देश के मालिक बन जाएंगे.

उन्होंने एक निजी कंपनी में छंटनी से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि अगर भारत सरकार अर्थव्यवस्था को शुरू करने के लिए अब नकद नहीं डालती है तो गरीब तबाह हो जाएंगे, मध्य वर्ग नया गरीब हो जाएगा. सांठगांठ वाले पूजी पूरे देश के मालिक बन जाएंगे.

राहुल गांधी का ट्वीट.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से जुड़े संकट के आरंभ होने के बाद से यह मांग कर रही है कि देश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अगले कुछ महीनों के लिए 7500 रुपये मासिक की मदद दी जाए और छोटे कारोबारों तथा नौकरियां बचाने के लिए भी वित्तीय पैकेज दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details