दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : बारामूला में हमले की साजिश नाकाम, आईईडी बरामद

सुरक्षा बलों ने आतंकियों की हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद किया. यह सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों द्वारा लगाया गया था. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

ied found by security forces in baramulla
बारामूला में आईईडी बरामद

By

Published : Sep 10, 2020, 12:44 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने एक आईईडी बरामद किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्त गश्ती दल ने जिले के डांगीवाचा इलाके के चटलोरा में एक बस स्टॉप के पास से रेत की बोरी से आईईडी बरामद किया.

अधिकारी ने बताया कि आईईडी निश्चित तौर पर आतंकवादियों ने सड़क पर सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए रखा था. उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच उसे निष्क्रिय कर दिया और किसी भी तरह के नुकसान को होने से रोक दिया.

पढ़ें -जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में आईईडी बरामद, सेना ने किया डिफ्यूज

बल ने सोमवार को भी उत्तरी कश्मीर के सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर दुर्गमुल्ला इलाके में एक रेत की बोरी से एक आईईडी बरामद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details