इंफाल: मणिपुर के इंफाल शहर में मंगलवार को एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट में पांच पुलिस कमांडो सहित कम से कम छह व्यक्ति घायल हो गए
धमाका सुबह 9.30 बजे थांगल बाजार में हुआ.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'घायलों में इंफाल पश्चिम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (परिचालन), एक उप-निरीक्षक (एसआई), दो सहायक एसआई और एक राइफलमैन शामिल थे.'
फिलहाल घायलों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया.