आज जबकि मनुष्य कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन की घोषणा के बाद से डेढ़ महीने से घरों के अंदर रह रहे ज्यादातर लोग मानने लगे हैं कि प्रकृति में जीवन फिर से खुलकर सांस लेने लगा है. हवा ताजा है, पेड़ अधिक हरे दिख रहे हैं और नदियां साफ नज़र आ रहीं हैं. यह एक और बढ़कर और प्रत्यक्ष प्रमाण है कि पर्यावरणीय क्षरण के लिए मानव का हस्तक्षेप जिम्मेदार है.
इससे यह महत्वपूर्ण सन्देश मिलता है कि मनुष्य प्रकृति का स्वामी नहीं है. वो ना तो उससे जीत सकता है और ना ही जीतने की कोशिश करनी चाहिए. वास्तव में, मनुष्य का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है. प्रकृति उन्हें जीविका प्रदान करती है और इसलिए उनके जीवन के साथ-साथ मृत्यु को भी नियंत्रित करती है. इंसान जीवन के जटिल का और निर्जीव पदार्थ का केवल एक छोटा सा मात्र हिस्सा है. कई अंतरक्रियाएं चलती रहती हैं जो मानव जीवन का समर्थन करने के लिए आवश्यक संतुलन बनाए रखती हैं.
प्रकृति विविधता की अवधारणा में एकता का एक अद्भुत उदाहरण है. वर्तमान संकट में उभर कर यह परम सत्य के रूप में प्रतीत होता है. मानव को अपनी दुनिया के साथ-साथ बड़े ब्रह्मांड में विविधता में एकता का सम्मान करना सीखना चाहिए.उनकी जीवन शैली प्रकृति के अनुरूप होनी चाहिए न कि जो उसके नाजुक संतुलन के साथ खिलवाड़ करने वाली. इसका तात्पर्य यह है कि मनुष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने से परे कोई भी गतिविधि जिसमें बड़े पैमाने से भी कहीं ज्यादा पर प्राकृतिक प्रणालियों के साथ हस्तक्षेप होता है वह ण सिर्फ़ प्रकृति के लिए हानिकारक है बल्कि उसका विस्तार मानव के लिए भी समस्या का कारण बन जाएगा.
जीवन की आपाधापी, जो ज्यादातर भौतिक लाभ के इरादों से प्रेरित होती है और जो अगले दिन के लिए भी ज़रूरी लगती है वो आज अचानक ठहर गई है. जो लोग हवाई यात्रा करते थे और सोचते थे कि ट्रेन की यात्रा में समय लगता है, वे अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. पैसा मायने रखता है लेकिन आज जब उससे आप कुछ खरीद ही नहीं सकते तो वो बेकार सा प्रतीत होता है. ये भी अहसास हो गया है कि हम वास्तव में जीवित रहने के लिए बहुत ज्यादा पैसों या संसाधनों की जरूरत नहीं होती है.
कोरोनावायरस का खतरा एक महान तुल्यकारक रहा है. इसने सभी मनुष्यों को बराबरी पर ला दिया है क्योंकि यह भेदभाव नहीं करता है. अमीर और ताकतवर गरीबों की तरह कमजोर महसूस कर रहे हैं. इसमें एक संदेश है. सभी मानव निर्मित पहचान की श्रेणियों और विशेष रूप से किसी भी संबंधित पदानुक्रम का कोई मतलब नहीं रह गया है. उन में संघर्ष और विजय का कोई मूल्य नहीं है. एक इंसान दूसरे पर विजय प्राप्त कर सकता है लेकिन दोनों को घातक वायरस के सामने आत्मसमर्पण करना होगा. अत: मानव की समानता और सबके लिए समान अधिकार प्रकृति द्वारा स्थापत सिद्धांत हैं. जिंदा रहने का सभी को बराबर अधिकार है, यह तथ्य आज जिस तरह साफ़ तौर पर ज़ाहिर और स्वीकृत है इस तरह से पहले कभी नहीं था. इसलिए, लोकतंत्र ही एकमात्र तरीका है जिसके तहत हम कार्य कर सकते हैं जिसमें सभी को भाग लेने का समान अधिकार है.
मनुष्यों की समानता का मतलब है कि यह पृथ्वी और इसके प्रचुर प्राकृतिक संसाधन सभी के लिए समान रूप से साझा किए जाने के लिए हैं. किसी को भी, विशेष रूप से निजी निगमों को, अपने लाभ को अधिकतम करने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. विकास का यह प्रारूप जो विकास को बढ़ावा देता है, शून्य हो गया है. यह कोरोनोवायरस जैसी चुनौतियों के मद्देनजर सतत प्रारूप नहीं है. अब कोई भी सकल घरेलू विकास दर के बारे में परेशान नहीं है.