दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में धूमधाम से मनायी गयी ईद मिलाद उन नबी - जम्मू कश्मीर में विशेष नमाज अदा

ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में विशेष नमाज अदा की गयी.

जम्मू कश्मीर में ईद मिलाद उन नबी

By

Published : Nov 10, 2019, 6:13 PM IST

श्रीनगर : रविवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में ईद मिलाद उन नबी मनायी गयी. इस मौके पर जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके अलावा मस्जिदों और दरगाहों में विशेष नमाज अदा की गयी.

इससे पहले इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मिलाद-उन-नबी पर बधाई. पैगंबर मोहम्मद के विचारों से प्रेरित होकर इस दिन समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को बढ़ाया जा सकता है. चारों तरफ शांति हो फैलाया जा सकती है.'

जम्मू कश्मीर में ईद मिलाद उन नबी
बता दें कि इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर ईद मिलाद उन-नबी मनायी जाती है.

ईद मिलाद उन-नबी को ईद-ए-मिलाद के नाम से भी जानते हैं. इसी दिन मुस्लिम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था.

पढ़ें-राम मंदिर के सहारे खोई जमीन वापस पाने की उम्मीद में कांग्रेस

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, इस्लाम के तीसरे महीने यानी रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख 571ई में पैंगबर साहब का जन्म हुआ था. वहीं, रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन ही मोहम्मद साहब का निधन भी हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details