नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दवाओं के सुझाव दिए हैं. आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन (Hydroxychloroquine) की सिफारिश केवल एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए की गई है. ये उन लोगों पर लागू होगा, जो COVID-19 से संक्रमित रोगी का इलाज कर रहे हैं.
भार्गव ने बताया कि दूसरे रूप में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन (Hydroxychloroquine) केवल घरेलू रोगी की देखभाल और देखभाल करने वाले व्यक्तियों के लिए अनुशंसित किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों की देखभाल के दौरान संक्रमण की रोकथाम के लिए, प्रोफिलैक्सिस (prophylaxis) के लिए ले सकते हैं.