दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईसीएमआर ने कोविड-19 जांच किट के लिए उत्पादकों से संविदा आमंत्रित की - ICMR floats tender for 1 million Covid

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना की जांच के लिए किट की आपूर्ति करने के लिए उत्पादकों को संविदा आमंत्रित की है.

etvbharat
बलराम भार्गव .

By

Published : Mar 26, 2020, 4:23 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की जांच बढ़ाने की ओर एक तत्काल कदम उठाते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 की जांच के लिए किट की आपूर्ति करने के लिए उत्पादकों से संविदा आमंत्रित की है.

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है और देश में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य अनुसंधान की शीर्ष संस्था के अनुसार, वह यूएस -ईयूए/सीई-आईवीडी/आईसीएमआर-एनआईवी पुणे द्वारा मान्यता प्राप्त सात लाख आरएनए किट खरीदेगी.

आईसीएमआर ने कहा कि भारत स्थित कोई भी उत्पादक गुरुवार दोपहर ढाई बजे तक संविदा भेज सकता है.

इन किटों की आईसीएमआर के मुंबई, दिल्ली, डिब्रूगढ़, चेन्नई, हैदराबाद और भोपाल में क्षेत्रीय केंद्रों में आपूर्ति की जानी है.

भारत में कोरोना : ओडिशा सरकार मरीजों के लिए अलग से बनाएगी एक हजार बेड का अस्पताल

उसने कहा, 'आईसीएमआर का 7,00,000 जांच किट खरीदने का अनुमान है जिसके लिए संविदा आमंत्रित है. आपूर्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित हो. अत: कृपया पहले हफ्ते में अपनी अधिकतम आपूर्ति क्षमता का उल्लेख करें, साथ ही आने वाले हफ्तों के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details