नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने पत्र लिखकर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से एंंटीजन जांच बढ़ाने के लिए कहा है. इसके साथ ही राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को जांच के सभी आंकड़ों को आईसीएमआर के पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निर्देश दिया है. बता दें कि एंटीजन जांच एक प्रकार का कोरोना टेस्ट है. इस जांच में रिपोर्ट कम समय में आ जाती है और एंटीजन में पॉजटिव आने पर कोरोना संक्रमित माना जाता है. इसमें स्वाब(लार) का जांच किया जाता है.
आईसीएमआर ने अधिकारियों को उन सभी सरकारी और निजी अस्पतालओं की पहचान और अनुमोदन करने के लिए कहा है, जो एंटीजन आधारित जांच के माध्यम से कोरोना का इलाज करेंगे.
राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे गए एक पत्र में आईसीएमआर निदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि राज्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एंटीजन जांच केंद्र उचित रूप से आरटी-पीसीआर सुविधा से जुड़े हों, जहां बिना लक्षण वाले रोगियों की जांच की जा सके.
डॉ भार्गव ने पत्र में लिखा कि जांच को सुविधाजनक बनाने के लिए आईसीएमआर ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रत्येक जिले के लिए पांच सामान्य लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार किए हैं. राज्य और केंद्रशासित प्रदेश एक नोडल अधिकारी के रूप में नामित कर सकते हैं, जो आईसीएमआर टीम से संपर्क करके लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त कर सकता है.