दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश :आईस हॉकी स्टेडियम बनकर तैयार, इस महीने से शुरू होगा प्रशिक्षण - आईस हॉकी स्टेडियम बनकर तैयार

आईस हॉकी स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है. काजा प्रशासन युवाओं में छिपे हुनर को दिशा देने के लिए 100 बच्चों को बेसिक और एडवांस प्रशिक्षण देने की तैयारियों में जुट गया है.

आईस हॉकी स्टेडियम
आईस हॉकी स्टेडियम

By

Published : Dec 18, 2020, 1:02 PM IST

शिमला : काजा में आईस हॉकी स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है. काजा प्रशासन युवाओं में छिपे हुनर को दिशा देने के लिए 100 बच्चों को बेसिक और एडवांस प्रशिक्षण देने की तैयारियों में जुट गया है.

आईस हॉकी स्टेडियम बनकर तैयार

इसके लिए लेह से चार और उत्तराखंड का एक कोच स्पीति के बच्चों को आईस हॉकी की बारीकियां सिखाएंगे. स्पीति में टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए इस तरह की खेल गतिविधियां अहम मानी जा रही हैं. अब स्पीति घाटी के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर में होने वाले आईस हॉकी में हिस्सा लेने के साथ ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकेंगे.

आने वाले समय में स्पीति में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईस हॉकी टुर्नामेंट का आयोजन हो सकता है. स्पीति में इन दिनों तापमान -20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. हड्डीयां गलाने वाली ठंड में आईस हॉकी स्टेडियम शीशे की तरह चमक रहा है.

पढ़ें : मनाली में बनेगा देश का पहला इंटरनेशनल आईस हॉकी स्टेडियम, नीदरलैंड की कंपनी करेगी तैयार

काजा प्रशासन ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 25 दिसंबर से पहले आईस हॉकी के प्रशिक्षण शुरू किए जाने का निर्णय लिया है. प्रशिक्षण शिविर में लाहौल के इच्छुक बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. प्रशिक्षण में खाना और किट प्रशासन की ओर से मुहैया करवाया जाएगा. एसडीएम काजा जीवन सिंह नेगी ने बताया प्रशिक्षण शिविर दो महीने तक जारी रह सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details