नई दिल्ली :इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए नवंबर परीक्षा 2020 के लिए वर्चुअल ऑनलाइन कक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह कक्षाएं मुफ्त में होंगी.
आईसीएआई ने सभी तीन कोर्सेज सीए फाउंडेशन परीक्षा, सीए इंटमीडिएट परीक्षा और सीए फाइनल परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के मन में उठने वाले कुछ आम सवालों (FAQs) की सूची जारी की है.
गौरतलब है कि आईसीएआई ने कोरोना महामरी के चलते मई 2020 में होने वाली सीए नवंबर परीक्षा के साथ विलय करने का निर्णय लिया है.
कई उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और परीक्षा के संबंध में अलग-अलग सवाल और मुद्दे उठाए थे. अभ्यर्थियों के मन में उठे इन सवालों को हल करने के लिए आईसीएआई ने FAQs की लंबी सूची जारी की है, जिसमें जरूरी जानकारी दी गई है, जिससे अभ्यर्थियों को उनके सवालों का जवाब मिल सकता है.
फ्री वर्चुअल ऑनलाइन कक्षाओं का कार्यक्रम जारी
आईसीएआई ने अभ्यर्थियों के लिए फ्री वर्चुअल ऑनलाइन कक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी किया है. यह कक्षाएं परीक्षा से पहले छात्रों को पाठ्यक्रम का अभ्यास करने में मदद करेंगी. बात दें कि आईसीएआई इन ऑनलाइन कक्षाओं को अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर भी प्रसारित करता है, जहां से उम्मीदवार इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कक्षाओं की सूची संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है और अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं:
https://www.icai.org/resource/60401bos48946fnd280720.pdf