दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IBFPL परियोजना के तहत भारत से बांग्लादेश को डीजल सप्लाई - बांग्लादेश को डीजल भेजा गया

असम स्थित नुमालीगढ़ रिफाईनरी से बांग्लादेश को 130 किलो मीटर लंबी पाइप लाइन के जरिए शुद्ध डीजल भेजा जाएगा.

नुमालीगढ़ रिफाईनरी

By

Published : Aug 10, 2019, 10:35 PM IST

गुवाहाटी: भारत ने असम स्थित नुमालीगढ़ रिफाईनरी से बांग्लादेश को डीजल निर्यात किया है. इस पाइपलाइन का जो हिस्सा भारत में आता है उसे नुमालीगढ़ रिफाईनरी संभालती है. वहीं, बांग्लादेश में इसे बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित किया जाता है.

यह ऐसी पहली पाइपलाइन है जिसके जरिए भारत से बांग्लादेश में रिफाइंड डीजल की सप्लाई की जा रही है. अब सिलीगुड़ी से ट्रेन के जरिए भारत से बांग्लादेश को डीजल सप्लाई किया जा रहा है.

दोनों देशों के बीच इंडिया बांग्लादेश फ्रेंडशिप प्रोडक्ट पाइपलाइन (IBFPL) परियोजना के तहत डीजल भेजा गया है.

भारत से बांग्लादेश को एक महीने में दो बार 4000 टन डीजल सप्लाई किया जाएगा.

असम स्थित नुमालीगढ़ रिफाईनरी

इस परियोजना के तहत 130 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से एनआरएल सिलिगुरी मार्केटिंग टर्मिनल को बांग्लादेश के पार्वतीपुर पेट्रोलियम डिपो से जोड़ा गया है.

भारतीय प्रधानमंत्री और उनके साथ बंगलादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक साथ इस पाइपलाइन का शिलान्यास किया था.

पढ़ें-अमित शाह और बांग्लादेश के गृह मंत्री अस्दुज्जमां खान की बैठक

346 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना में बांग्लादेश की सरकार ने 285 करोड़ रुपये दिये हैं. वहीं भारत से नुमालीगढ़ रिफाईनरी ने 61 करोड़ रुपए दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details