गुवाहाटी: भारत ने असम स्थित नुमालीगढ़ रिफाईनरी से बांग्लादेश को डीजल निर्यात किया है. इस पाइपलाइन का जो हिस्सा भारत में आता है उसे नुमालीगढ़ रिफाईनरी संभालती है. वहीं, बांग्लादेश में इसे बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित किया जाता है.
यह ऐसी पहली पाइपलाइन है जिसके जरिए भारत से बांग्लादेश में रिफाइंड डीजल की सप्लाई की जा रही है. अब सिलीगुड़ी से ट्रेन के जरिए भारत से बांग्लादेश को डीजल सप्लाई किया जा रहा है.
दोनों देशों के बीच इंडिया बांग्लादेश फ्रेंडशिप प्रोडक्ट पाइपलाइन (IBFPL) परियोजना के तहत डीजल भेजा गया है.
भारत से बांग्लादेश को एक महीने में दो बार 4000 टन डीजल सप्लाई किया जाएगा.