दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की राशि महिला जनधन खाताधारी निकाल सकेंगी - corona havoc in india

कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए तथा पीएमजेडीवाई महिला खाता धारकों के पैसे की सुगम निकासी तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के वास्ते सभी खाताधारियों के लिए खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर दिनों का निर्धारण किया गया है.

photo
photo

By

Published : Apr 3, 2020, 9:29 AM IST

रांची : देशभर में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा जन-धन महिला खाताधारकों को तीन माह तक पांच सौ रुपये प्रति माह देने की योजना आज से प्रारंभ हो जायेगी और खाताधारक अपने खातों से आज से धन निकाल सकेंगी.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत महिला जनधन खाता धारकों को अगले तीन महीने तक 500 रुपए हर महीने दिए जायेंगे ताकि उन्हें आवश्यक वस्तुओं को खरीदने और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े.

इस योजना का लाभ झारखंड राज्य के सभी जन-धन महिला खाताधारक महिलाओं को प्राप्त होगा.

कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए तथा पीएमजेडीवाई महिला खाता धारकों के पैसे की सुगम निकासी तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के वास्ते सभी खाताधारियों के लिए खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर दिनों का निर्धारण किया गया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details