नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्रालय आगामी 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अवसर पर एक नई पहल शुरू कर रहा है. इसके अनुसार योग को बढ़ावा देने और जीवन में योग के लाभों का प्रचार करने के लिए मीडिया घरानों को सम्मानित किया जाएगा.
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान 2019' कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा की. इसमें योग प्रचार के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण के संदेश को फैलाने में भाग लेने के लिए प्रिंट, टेलीविजन और रेडियो सहित सभी मीडिया हाउसों को आमंत्रित किया गया.
कार्यक्रम में प्रतियोगिता का भी आयोजन हैं. सभी 22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के मीडिया हाउस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. योग के प्रचार के लिए कवरेज 10 जून से 25 जून तक देखा जाएगा और उसके बाद 6 सदस्य निर्णायक मंडल विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं का फैसला करेंगे.
समाचार पत्र, टेलीविजन और रेडियो तीनों श्रेणियों में से 11 मीडिया हाउसों को चैनित किया जाएगा. इनको सामग्री और उत्कृष्टता के आधार पर चुना जाएगा. 21 जून को भव्य कार्यक्रम में चुने गए मीडिया हउसों को सूचना प्रसारण मंत्रालय पुरस्कृत करेगा.
पढ़ें: केरल से एक भी सीट नहीं, फिर भी धन्यवाद करने पहुंचे मोदी, बताई वजह