दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी मामला : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर निलंबित

केरल सरकार ने गुरुवार सोना तस्करी मामले में आरोपियों से कथित रूप से तार जुड़े होने के सिलसिले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को जांच चलने के बीच निलंबित कर दिया है.

पिनराई विजयन
पिनराई विजयन

By

Published : Jul 16, 2020, 10:21 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार ने गुरुवार सोना तस्करी मामले में आरोपियों से कथित रूप से तार जुड़े होने के सिलसिले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को जांच चलने के बीच निलंबित कर दिया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां पत्रकार वार्ता में निलंबन की घोषणा की.

शिवशंकर के तार कथित तौर पर मामले के आरोपियों से जुड़े होने की खबरें सामने आने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और आईटी सचिव पद से हटा दिया गया.

मुख्य सचिव डॉ विश्वास मेहता की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति को सरकार ने आरोपों की पड़ताल करने और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा था.

सरकार को आज शाम को रिपोर्ट दी गयी जिसके बाद कार्रवाई की गई.

केरल सोना तस्करी मामला : विपक्ष ने की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

विजयन के अनुसार समिति ने पाया कि शिवशंकर ने अखिल भारतीय सेवा के नियमों की अवज्ञा की. उन्होंने कहा कि विभाग स्तरीय जांच जारी है.

कुछ दिन पहले ही सीमाशुल्क अधिकारियों ने मामले के सिलसिले में शिवशंकर से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details