नई दिल्ली : पाकिस्तान लगातार परमाणु हमले की धमकी देता है. इस पर भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा ने कहा कि पाकिस्तान परमाणु हमले और उसकी क्षमताओं के बारे में बात कर सकता है, लेकिन पाकिस्तान को यह बात पता होनी चाहिए कि हमारे पास भी ऐसी ही क्षमता है.
उन्होंने कहा कि जहां तक पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों का सवाल है, वह अब सीमा पार कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, हमारे पास उनकी जड़ों तक जाने और उन पर हमला करने की इच्छाशक्ति, क्षमता और राजनीतिक समर्थन है.