नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना कल अंबाला में वायुसेना स्टेशन पर औपचारिक रूप से राफेल विमान को शामिल करेगी. विमान 17 स्क्वाड्रन, 'गोल्डन एरो' का हिस्सा होगा. बता दें कि 27 जुलाई को फ्रांस से वायुसेना स्टेशन पर पहले पांच भारतीय वायुसेना के राफेल विमान पहुंचे. कार्यक्रम में फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी पहुंचेंगी.
भारत द्वारा फ्रांस के साथ 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 विमानों की खरीद के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के लगभग चार साल बाद पांच राफेल जेट का पहला बैच 29 जुलाई को भारत आया था.
फ्रांसिसी एयरोस्पेस प्रमुख डसॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित जेट विमानों को भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल किया जाना बाकी है.
सभी 36 विमानों की डिलीवरी 2021 के अंत तक पूरी होने वाली है.