हैदराबाद : आज वायुसेना अकादमी डुंडीगल में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. यह परेड भारतीय वायुसेना की शाखाओं के फ्लाइट कैडेट्स के प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है. बता दें पासिंग आउट परेड के लिए आरकेएस भदौरिया हैदराबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जवानों को संबोधित किया.
एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि हम किसी भी आकस्मिक घटना का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मैं इस देश को भरोसा दिलाता हूं कि हम जवाब देने के लिए दृढ़ हैं और गलवान के बहादुरों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे.
उन्होंने कहा कि वायु सेना लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सही जगह तैनात है.
वायु सेना अकादमी (एएफए) में कम्बाइंड ग्रैजुएशन परेड (सीजीपी) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वायुसेना लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और वह लद्दाख की गलवान घाटी में हमारे शूरवीरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देगी.
उन्होंने कहा, यह स्पष्ट होना चाहिए कि हम पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये सही जगह तैनात हैं. मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं तथा गलवान के अपने शूरवीरों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे.