कोहिमा : नगालैंड की राजधानी से सटे दजुको घाटी में आज एकाएक आग लग गई, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों, पुलिस और वन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है.
बता दें कि भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने आज कोहिमा के पास दजुको घाटी में आग को बुझाने के लिए बांबी बकेट संचालन फिर से शुरू किया है. इसके लिये चार एमआई -17 हेलीकॉप्टरों को कार्य के लिए दीमापुर और रंगपहाड़ में तैनात किया गया.