दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नगालैंड : दजुको रेंज के जंगल में आग बुझाने के लिए बांबी बकेट ऑपरेशन

भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने कोहिमा के पास दजुकु घाटी में आग को रोकने के लिए बांबी बकेट ऑपरेशन फिर से शुरू किया. दजुको घाटी क्षेत्र के जंगल में ये आग मंगलवार को लगी थी.

Indian Air Force
बांबी बकेट ऑपरेशन

By

Published : Jan 3, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 8:17 PM IST

कोहिमा : नगालैंड की राजधानी से सटे दजुको घाटी में आज एकाएक आग लग गई, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्‍टरों, पुलिस और वन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है.

दजुको रेंज के जंगल में आग बुझाने के लिए बांबी बकेट ऑपरेशन

बता दें कि भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने आज कोहिमा के पास दजुको घाटी में आग को बुझाने के लिए बांबी बकेट संचालन फिर से शुरू किया है. इसके लिये चार एमआई -17 हेलीकॉप्टरों को कार्य के लिए दीमापुर और रंगपहाड़ में तैनात किया गया.

दजुको रेंज के जंगल में आग बुझाने के लिए बांबी बकेट ऑपरेशन

पढ़ें : 'डिजिटल इंडिया' में साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती, डट कर करें सामना

बताया जा रहा है कि दजुको घाटी क्षेत्र के जंगल में ये आग मंगलवार को लगी थी.

Last Updated : Jan 3, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details