दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय वायुसेना का MiG-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त. वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर के समीप वायु सेना अड्डे से मिग-29 विमान प्रशिक्षण अभियान पर था. विमान में तकनीकी खामी आ गई थी और पायलट विमान पर काबू नहीं पा सका.

Indian Air Force fighter aircraft
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : May 8, 2020, 11:57 AM IST

Updated : May 8, 2020, 5:51 PM IST

चंडीगढ़ : भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब के होशियारपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान MiG-29 था. जानकारी के मुताबिक, विमान का पायलट सुरक्षित है.

वायुसेना ने बताया कि यह विमान प्रशिक्षण अभियान पर था. विमान ने जालंधर के पास आदमपुर स्थित एयर बेस से उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई और पायलट को इजेक्ट करना पड़ा. पायलट सुरक्षित है.

MiG-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त

अधिकारी ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर से पायलट को बचाया गया और दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.

नवांशहर के उपायुक्त विनय बुबलानी ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान यहां खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ.

पढ़ें-औरंगाबाद ट्रेन हादसा : मध्य प्रदेश लौट रहे 16 प्रवासी मजदूरों की मौत

Last Updated : May 8, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details