चंडीगढ़ : भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब के होशियारपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान MiG-29 था. जानकारी के मुताबिक, विमान का पायलट सुरक्षित है.
वायुसेना ने बताया कि यह विमान प्रशिक्षण अभियान पर था. विमान ने जालंधर के पास आदमपुर स्थित एयर बेस से उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई और पायलट को इजेक्ट करना पड़ा. पायलट सुरक्षित है.
अधिकारी ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर से पायलट को बचाया गया और दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.