दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वायुसेना की बैठक में हवाई ताकत बढ़ाने के लिए 10 साल का खाका तैयार - देश की हवाई ताकत

भारतीय वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों ने चीन के साथ मौजूदा सीमा विवाद के बीच पूरे क्षेत्र में खतरे को देखते हुए परिचालन तैयारियों और रणनीतियों की समीक्षा की. तीन दिवसीय एयरफोर्स कमांडर कांफ्रेंस (एएफसीसी) की समाप्ति शुक्रवार को हुई. शीर्ष अधिकारियों ने मौजूदा हालातों के बारे में चर्चा की और अगले दशक के लिए आईएएफ के ट्रांसफोर्मेशन के लिए रोडमैप की समीक्षा की.

IAF commanders
वायुसेना की बैठक

By

Published : Jul 24, 2020, 10:21 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के शीर्ष कमांडरों ने तीन दिवसीय मंथन सम्मेलन के खत्म होने पर शुक्रवार को अगले 10 साल के लिए देश की हवाई ताकत बढ़ाने का खाका तैयार किया. इस दौरान, उत्तरी और पश्चिमी मोर्चे पर प्रतिकूल हालात समेत किसी भी खतरे से निपटने को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ. अधिकारियों ने इस बारे में बताया.

वायुसेना के कमांडरों ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद, राष्ट्र के सामने अल्पावधि और दीर्घावधि में पैदा होने वाली चुनौतियों तथा भारत के पड़ोस में जटिल भू-राजनीतिक हालत पर विस्तृत विचार-विमर्श किया.

समापन संबोधन में वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने त्वरित क्षमता निर्माण, सभी संपत्तियों को सेवा में लगाने, बेहद कम समय में नयी प्रौद्योगिकी के प्रभावी एकीकरण को लेकर समर्पित कार्य पर जोर दिया.

वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि वायुसेना प्रमुख ने बल के दृष्टिकोण 2030 के बारे में बात की और आगामी दशक में इसमें बदलाव पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में पैदा हो रहे खतरे की प्रकृति को चिन्हित किया जाना महत्वपूर्ण है.

अधिकारी ने कहा कि कमांडरों ने कई मुद्दों पर चर्चा की और किसी भी परिदृश्य में सुरक्षा खतरों से मुकाबले के लिए तैयारियों और रणनीति की समीक्षा की.

प्रवक्ता ने बताया, 'उन्होंने मौजूदा हालात और अगले दशक के लिए वायुसेना में बदलाव के खाके की समीक्षा की.'

सम्मेलन के शुरुआती दिन अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ सीमा पर विवाद के संबंध में अग्रिम स्थानों पर त्वरित तरीके से उपकरणों और हथियारों की तैनाती को लेकर वायुसेना की सराहना करते हुए कहा कि बालाकोट स्ट्राइक और मौजूदा सैन्य तैयारियों ने एक सख्त संदेश दिया है.

शीर्ष कमांडरों ने तीन दिवसीय मंथन सम्मेलन किया

यह भी पढ़ें-लद्दाख के मद्देनजर भारतीय वायुसेना की तैनाती से विरोधियों को मिला कड़ा संदेश : राजनाथ

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने भी सम्मेलन को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details