चमोली :उत्तराखंड जिले में पुनर्निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी हैं. ताजा घटनाक्रम में चमोली जिले की गौचर हवाई पट्टी से चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ आपदा पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मशीनों के पार्ट सहित और कई भारी वाहन ले जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. आज सुबह 6 बजे चिनूक हेलीकॉप्टर ने गौचर हवाई पट्टी से मशीनों के पार्ट लेकर केदारनाथ धाम के लिए पहली उड़ान भरी.
दरअसल गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो के लिए चिनूक हेलीकप्टर से मशीनों के पार्ट्स ले जाने का कार्य शुरू हो गया है. शुरुआत में आज सुबह ट्रैक्टर, ट्रक सहित अन्य भारी वाहन चिनूक हेलीकॉप्टर से ले जाए गये हैं. चिनूक हेलीकॉप्टर ने मशीनों के पार्ट और अन्य भारी वाहन लेकर गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ धाम के लिए पहली उड़ान भरी.