दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिनूक ने केदारनाथ के पास से एमआई-17 के मलबे को लेकर भरी उड़ान

आज केदारनाथ धाम में भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने सफल लैंडिग की. वापसी में चीनूक अपने साथ क्षतिग्रस्त MI-17 का मलबा लेकर गया. बता दें कि 2018 में धाम के पास MI-17 क्षतिग्रस्त हो गया था, तब से उसका मलबा वहीं पड़ा था.

kedarnath MI 17 helicopter debris airlifted
kedarnath MI 17 helicopter debris airlifted

By

Published : Oct 17, 2020, 7:22 PM IST

रुद्रप्रयागःभारतीयवायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ धाम में स्थित हेलीपैड पर सफल लैंडिंग की. इसके बाद साल 2018 में क्रैश हुए वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के मलबे को अपने साथ ले गया.

गौर हो कि, केदारनाथ मंदिर के पीछे स्थित हेलीपैड पर लैडिंग करते समय वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई थी और हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया था. उस समय वायुसेना ने क्षतिग्रस्त एमआई-17 हेलीकॉप्टर को वहीं छोड़ दिया था.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कुछ दिन पहले वायुसेना के अधिकारी केदारनाथ धाम पहुंचे थे, जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के मलबे का जायजा लिया था. साथ ही चिनूक के लिए हेलीपैड तैयार किया. इसी कड़ी में शनिवार को चिनूक हेलीकॉप्टर की एमआई-17 हेलीपैड पर सफल लैंडिंग हुई. इसके बाद चिनूक से वायुसेना के अधिकारी क्षतिग्रस्त एमआई-17 हेलीकॉप्टर के मलबे को अपने साथ ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details