रुद्रप्रयागःभारतीयवायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ धाम में स्थित हेलीपैड पर सफल लैंडिंग की. इसके बाद साल 2018 में क्रैश हुए वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के मलबे को अपने साथ ले गया.
चिनूक ने केदारनाथ के पास से एमआई-17 के मलबे को लेकर भरी उड़ान - क्षतिग्रस्त MI-17
आज केदारनाथ धाम में भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने सफल लैंडिग की. वापसी में चीनूक अपने साथ क्षतिग्रस्त MI-17 का मलबा लेकर गया. बता दें कि 2018 में धाम के पास MI-17 क्षतिग्रस्त हो गया था, तब से उसका मलबा वहीं पड़ा था.
गौर हो कि, केदारनाथ मंदिर के पीछे स्थित हेलीपैड पर लैडिंग करते समय वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई थी और हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया था. उस समय वायुसेना ने क्षतिग्रस्त एमआई-17 हेलीकॉप्टर को वहीं छोड़ दिया था.
कुछ दिन पहले वायुसेना के अधिकारी केदारनाथ धाम पहुंचे थे, जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के मलबे का जायजा लिया था. साथ ही चिनूक के लिए हेलीपैड तैयार किया. इसी कड़ी में शनिवार को चिनूक हेलीकॉप्टर की एमआई-17 हेलीपैड पर सफल लैंडिंग हुई. इसके बाद चिनूक से वायुसेना के अधिकारी क्षतिग्रस्त एमआई-17 हेलीकॉप्टर के मलबे को अपने साथ ले गए.