जोधपुर :भारत और फ्रांस के बीच चल रहे युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21 के औपचारिक समापन पर शनिवार को भारतीय वायुसेना के प्रमुख राकेश सिंह भदौरिया जोधपुर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में चीन आक्रामक होता है तो हम भी तैयार हैं. हमारी भी तैयारी पूरी है.
फ्रांस के राजदूत के साथ मीडिया से बात करते हुए एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच युद्धाभ्यास में दोनों ओर से लड़ाकू विमानों ने भाग लिया. यह युद्धाभ्यास छोटा था, लेकिन बहुत कुछ सीखने के लिए था. दोनों ओर से कम समय में भी इसे बहुत उंचाई तक ले जाया गया.
'संयुक्त युद्धाभ्यास किसी के विरुद्ध नहीं होता है'
भदौरिया ने कहा कि संयुक्त युद्धाभ्यास किसी के विरुद्ध नहीं होता है. हम अपने सभी बॉर्डर पर इस तरह के अभ्यास करते रहते हैं. राफेल इंडक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में आठ राफेल हमारे पास है. इस महीने के अंत तक तीन और राफेल भारत आ जाएंगे. हमारे पायलट की फ्रांस में ट्रेनिंग चल रही है. भारत में हम अलग-अलग बैच बना कर ट्रेनिंग करवा रहे हैं.
पढ़ें-डेजर्ट नाइट-21: युद्धाभ्यास के अनुभवों को भारत और फ्रांस के पायलटों ने ईटीवी भारत के साथ किया साझा
फ्रांस से और खरीद के सवाल पर आरकेएस भदौरिया ने कहा कि खास तौर से आकाश में ही ईंधन भरने वाले रिफ्यूलर पर हमारी निगाहें हैं. इसके अलावा अन्य विकल्प पर भी नजर है.