लखनऊ : भारतीय वायुसेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने उत्तर प्रदेश की राजधानी में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 के उद्घाटन समारोह के दौरान केन्या, म्यांमार, बांग्लादेश और चेक गणराज्य के गणमान्य लोगों और प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और द्विपक्षीय बैठकें कीं.
वायुसेना ने ट्वीटर पर लिखा,वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने केन्या, म्यांमार, बांग्लादेश और चेक गणराज्य के गणमान्य लोगों और प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की और डिफेंस एक्सपो 2020 के उद्घाटन समारोह के दौरान द्विपक्षीय बैठकें कीं..