पठानकोट: विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने आज फील्ड में वापसी की है. एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के साथ अभिनंदन ने आज पठानकोट एयरबेस से मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ाया. इस दौरान अभिनंदन पूरे जोश के साथ नए अवतार में नजर आए. इस बार उनकी मूछ कुछ अलग ही थी.
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ. इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है.
भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के बीच 27 फरवरी को हुई हवाई लड़ाई के दौरान उड़ान नियंत्रक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली स्क्वाड्रन लीडर मिन्टी अग्रवाल को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा.
भारतीय वायुसेना को कुल 13 पुरस्कार मिले हैं जिनमें पांच युद्ध सेवा पदक और सात वायुसेना पदक हैं.
पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर हमला करने वाले कम से कम पांच मिराज लड़ाकू विमान पायलट भी पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं.
पढ़ें-सशस्त्र सेनाओं और अर्धसैनिक बल को 132 पुरस्कार, देखें विजेताओं की सूची
थलसेना को आठ शौर्य चक्र और 98 पदक सेना को भी मिले हैं.
मिग-21 में उड़ान भरते हुए. भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें खुशी है कि विंग कमांडर वर्तमान को वीर चक्र मिला है.'
पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर विंग कमांडर अभिनंदन को मिलेगा वीर चक्र
अभिनंदन वर्तमान तब देश के नायक बन गए थे जब उन्होंने 27 फरवरी को अपने मिग 21 बाइसन विमान से पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.
इसके बाद उनका विमान भी गिर गया था. लेकिन वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सुरक्षित कूदने में सफल रहे थे. भारत के दबाव के आगे झुकते हुए पाकिस्तान ने उन्हें एक मार्च की रात को रिहा कर दिया था.
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ. बता दें, विमान से कूदने के दौरान अभिनंदन को चोटें लगी थीं. वायुसेना का एक उच्चस्तरीय मेडिकल बोर्ड अभिनंदन को पहले ही लड़ाकू विमान के कॉकपिट में लौटने की हरी झंडी दिखा चुका है.
भारत के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविर पर हमला कर अनेक आतंकवादियों को मार डाला था. इसके अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें खदेड़ दिया गया था.