नई दिल्ली: पार्टी ज्वाइन करने के बाद मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीव ने कहा कि वह अपने कौम की वकालत करेंगे. उसकी आवाज उठाएंगे. वह भाजपा में आए हैं, तो अपनी बात जरूर रखेंगे.
ईटीवी भारत से बात करते जावेद हबीब ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जावेद हबीव ने कहा कि वह मोदी सरकार का काम से बहुत ही प्रभावित हैं. खासकर स्किल इंडिया कार्यक्रम से.
जावेद हबीव ने बताया कि उनका पेशा कौशल वाला है. और मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है.
उन्होनें कहा मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान कौशल से जुड़े पेशों को काफी बढ़ावा मिला है.
हबीब ने कहा कि मैं पार्टी में आया हूं, तो अपनी कौम लिए कुछ तो बोलूंगा ही.उन्होंने कहा कि मैं अपनी कौम के साथ-साथ देश के लिए भी कुछ करना चाहता हूं.
पढ़ें- मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने थामा बीजेपी का दामन
उन्होंने कहा कि मैं सालों से सफर कर रहा हूं, लेकिन कभी भी किसी तरह के विरोध को सामना नहीं किया.
चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनको टिकट देगी, तो वो चुनाव जरुर लड़ेंगे.