मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि फैसला सभी ने फैसला स्वीकार कर लिया है और वह 24 नवम्बर को अयोध्या जा रहे हैं.
अयोध्या भूमि विवाद पर उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया - स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन
अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने अयोध्या जाने का फैसला किया है. जानें पूरा विवरण
उद्धव ठाकरे.
उद्धव ठाकरे ने कहा, ' मैं, लालकृष्ण आडवाणी का धन्यवाद करने और उनका अभिनंदन करने के लिए भी जाऊंगा. उन्होंने इसके लिए रथ-यात्रा 'निकाली थी. मैं उनसे जरूर मिलूंगा और उनका आशीर्वाद लूंगा.'
ठाकरे ने कहा, 'मैं पिछले वर्ष 24 नवम्बर को जब अयोध्या गया था तो साथ में छत्रपति शिवाजी के जन्मस्थल की मिट्टी साथ लेकर गया था और एक साल के अंदर ही उस मिट्टी ने चमत्कार कर दिया.'
Last Updated : Nov 9, 2019, 5:56 PM IST