नई दिल्ली: भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का छह अगस्त को निधन हो गया. मौत से चंद घंटों पहले सुषमा स्वराज ने कुछ ट्वीट कर अनुच्छेद 370 के खंड एक छोड़ अन्य को हटाए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की थी.
देश के नाम सुषमा का ये आखिरी संदेश है. उन्होंने लिखा बहुत साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.'
सुषमा ने लिखा 'श्रेष्ठ भारत - एक भारत का अभिनंदन. राज्य सभा के उन सभी सांसदों का बहुत बहुत अभिनन्दन जिन्होनें आज धारा 370 को समाप्त करने वाले संकल्प को पारित करवा कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी, और उनके एक भारत के सपने को साकार किया.'
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को उत्कृष्ट भाषण के लिए बहुत बहुत बधाई.'