दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्व स्वास्थ्य संगठन के वित्तपोषण पर अमेरिका फिर विचार करेगा : डब्ल्यूएचओ

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को अस्थायी तौर पर वित्तपोषण रोकने की घोषणा की थी. इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने उम्मीद जताई की कि अमेरिका दोबारा डब्ल्यूएचओ के वित्तपोषण पर विचार करेगा.

ani
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक

By

Published : Apr 23, 2020, 9:01 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 11:15 AM IST

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ए. गेब्रेयेससने उम्मीद जाहिर की है कि स्वास्थ्य एजेंसी के वित्तपोषण को रोके जाने के फैसले पर अमेरिका दोबारा विचार करेगा.

गेब्रेयेसस ने कहा कि वह अमेरिकी सांसदों द्वारा इस्तीफा मांगे जाने के बाद भी ‘जीवन बचाने’ के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका इस महामारी के बीच यह विश्वास करता है कि डब्ल्यूएचओ सुरक्षित रहने के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश है, न केवल दूसरों के लिए बल्कि खुद के लिए भी.

पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को अस्थायी तौर पर वित्तपोषण रोकने की घोषणा की थी. उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर कोरोना की गंभीरता को तब तक छिपाने का आरोप लगाया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा था कि कोरोना वायरस फैलने की बात छिपाने और कुप्रबंधन में विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका की समीक्षा की जा रही है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details