उज्जैन : उत्तर प्रदेश एसटीएफ नेकानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया. इस मामले मेंमध्यप्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि, 'मैं उम्मीद करता हूं कि वह न पहुंचे'. इस वायरल वीडियो से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस वीडियो के आने के बाद एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं.
हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ना ही इसमें जो सवाल जवाब हो रहे हैं उसका सोर्स क्लियर है. इस वीडियो के बाद यह सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि, क्या उज्जैन पुलिस को विकास दुबे के एनकाउंटर के बारे में पहले से जानकारी थी?
वायरल वीडियो में किसी पुलिसकर्मी ने पूछा, 'क्या विकास दुबे कानपुर पहुंचेंगे.' इसके बाद अन्य पुलिसकर्मी ने जवाब दिया कि, 'आई होप वह न पहुंचे!'