दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह के वार पर केजरीवाल का पलटवार, बोले- शरजील को करें गिरफ्तार

नई दिल्ली के रिठाला इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा था कि केजरीवाल बताएं कि वह शरजील इमाम को पकड़मे के पक्ष में हैं या नहीं. इस पर केजरीवाल ने . आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ्तार करें.

केजरीवाल और अमित शाह
केजरीवाल और अमित शाह

By

Published : Jan 27, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:24 AM IST

नई दिल्ली : गृहमत्री अमित शाह ने सोमवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. जवाब में केजरीवाल ने शाह पर पलटवार किया .

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा है कि शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही. यह बेहद गंभीर है. आप देश के गृह मंत्री हैं. आपका यह बयान निकृष्ट राजनीति को दर्शाता है. आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ्तार करें. उसे यह ऐसा कहे दो दिन हो गए. आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?

जनसभा करते अमित शाह

दरअसल, नई दिल्ली के रिठाला इलाके में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. गृहमंत्री ने सीएए को लेकर कहा कि दो दिन से शरजील इमाम का वीडियो आप देख रहे हैं. भारत के टुकड़े करने की बात इस व्यक्ति ने की है. नरेंद्र मोदी सरकार ने दिल्ली पुलिस से कहकर इसके विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज किया.

जनसभा करते अमित शाह

उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वो इसे पकड़ने के पक्ष में हैं या नहीं. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए मोदी जी सीएए लेकर आएं तो केजरीवाल बोलते हैं कि भाजपा को पाकिस्तानियों की चिंता है. जब से विभाजन हुआ है, तब से दिल्ली में लाखों शरणार्थी आए हैं, वो लोग हमारे हैं. हमारे भाई-बहन हैं, उनकों आप पाकिस्तानी कहते हो, शर्म आनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैनें राजनीति करने वाले तो बहुत देखे हैं, मगर इतनी ओछी और नीची राजनीति करने वाला मुख्यमंत्री मैंने अपने जीवन में नहीं देखा.

उन्होंने कहा कि सीएम ने पांच हजार बसें खरीदने की बात कही थी, लेकिन सिर्फ 300 बसें खरीदकर मीडिया में खबर दी,अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने का वादा किया था, एक भी कर्मचारी को स्थाई नहीं किया.

केजरीवाल जी ने चुनाव से पहले कहा था कि सत्ता में आए तो सरकारी बंगला, सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन शपथ लेने के बाद सरकारी गाड़ी, सरकारी बंगला लिया. 2015 में मोदी जी ने एक पत्र लिखा और उसमें कहा कि दिल्ली की 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों को आप मुझे दे दो मैं उन्हें अधिकृत बनाऊंगा. इन्होंने कहा कि अभी नक्शे बन रहे हैं दो साल लगेंगे, फिर 2017 में मोदी जी ने पत्र लिखा तब भी केजरीवाल सरकार ने कहा कि अभी दो साल और लगेंगे.

गृहमंत्री ने आगे कहा कि दिल्लीवासियों, 8 तारीख को यह सरकार बदल दो, मैं आपसे कह कर जाता हूं कि जहां झुग्गी है, वहीं मकान देने का काम मोदी सरकार करने वाली है.

इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल से सवाल किया कि मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के गरीबों का क्या दोष था कि आपने जो 5 लाख रुपये की सहायता मोदी जी उनको देना चाहते थे, उसे उनसे छीन लिया. उनके मन में भय था कि अगर किसी गरीब का फ्री ऑपरेशन हो जायेगा, तो दिल्ली का गरीब नरेंद्र मोदी जी के साथ जुड़ जायेगा.

उन्होंने कहा कि राजनीति करने वाले तो बहुत देखे हैं, मगर इतनी ओछी और नीची राजनीति करने वाला मुख्यमंत्री मैंने अपने जीवन में नहीं देखा. दिल्ली के करोड़ों गरीबों को 5 लाख की योजना से उन्होंने अलग-थलग कर दिया.

पढ़ें- भाजपा का आरोप- टुकड़े-टुकड़े गैंग को मंच मुहैया करा रहा शाहीनबाग

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि देश का एक-एक बच्चा चाहता था कि जहां प्रभु श्रीराम जी का जन्म हुआ था वहीं भव्य मंदिर बने. जब-जब कोर्ट में केस आता था तब-तब राहुल बाबा, केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध करते थे.

वहीं जेएनयू को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले JNU में नारे लगे 'भारत तेरे टुकड़े हो एक हजार', तो मोदी जी ने इन नारे लगाने वालों को उठाकर जेल में डाल दिया, लेकिन यह कहते हैं कि उन्हें वाणी की स्वतंत्रता का अधिकार है.

मोदी जी के शासन में ये अधिकार सबको है, केजरीवाल जी आपको भी है, गाली देनी है तो हमें दे दो या हमारी पार्टी को दे दो. लेकिन अगर कोई भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगा, तो आपको जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा.

Last Updated : Feb 28, 2020, 4:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details