दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैं नाली-शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनी हूं: प्रज्ञा ठाकुर

अपनी समस्याओं को लेकर जब स्थानीय लोग भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के पास पहुंचे तो उन्होंने लोगों से कहा कि वो नाली-शोचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनी हैं.

By

Published : Jul 21, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 7:21 PM IST

लोगों से बात करती प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल: मध्य प्रदेश के सेहोर में भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के पास अपनी समस्या को लेकर पहुंचे कुछ स्थानीय लोगों को सांसद साहिबा ने यह कहकर रवाना कर दिया कि वो नाली-शोचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बने है.

उन्होंने कहा, हम नाली साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बने हैं, हम आपका शोचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं बनाए गए हैं.हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम हम ईमानदारी से करेंगे.

प्रज्ञा ठाकुर का बयान

गौरतलब है कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर स्वच्छ भारत अभियान चला रहे है वहीं उनकी सांसद स्वच्छता को लेकर इस तरह का बेतुका बयान दे रही हैं.

पढ़ें- सोनभद्र गोलीकांड: घायलों ने सीएम योगी से ₹ 5 लाख और 5 बीघे जमीन की मांग की

बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराया था.

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब साध्वी ने इस तरह का बयान दिया हो इससे पहले उन्होंने नाथूराम गोडसो के देश भक्त बताया था. उनके इस बयान पर भाजपा ने किनारा कर लिया था.

Last Updated : Jul 21, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details