दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बायोपिक पर बोलीं ममता, इससे मेरा कोई संबंध नहीं - जीवन पर बनी फिल्म

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने जीवन पर बनी फिल्म पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरा किसी भी बायोपिक से कोई लेना-देना नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसा झूठ फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की चेतावनी भी दी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 25, 2019, 10:05 AM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कथित तौर पर अपने जीवन पर बनी फिल्म से किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया. इसके लिए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह का झूठ फैला रहे लोग उन्हें मानहानि का मामला दायर करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

दरअसल भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने कथित बायोपिक की ट्रेलर कम से कम तीन वेबसाइटों से हटाने के लिए कदम उठाया था.

पढ़ें:ममता की शिकायत के साथ चुनाव आयोग पहुंची BJP, पश्चिम बंगाल में पैरामिलिट्री फोर्स की मांग

इस संबंध में बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या बकवास चीजें फैलाई जा रही हैं. मेरा किसी भी बायोपिक से कोई लेना-देना नहीं है.' अगर कुछ युवा लोगों ने कहानी जमा की और कुछ कहा तो यह उन पर है. यह मुझसे जुड़ा नहीं है.'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया गया ट्विट.

उन्होंने कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, कृपया मुझे झूठे प्रचार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए मजबूर न करें.'

वहीं, चुनाव आयोग ने कहा है कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि यह फिल्म तीन मई को रिलीज होगी और अब तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इसे मंजूरी नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details