नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा है कि जब वो केंद्रीय वित्त मंत्री थे. तब किसी भी अधिकारी ने कुछ गलत काम नहीं किया और वो नहीं चाहते कि किसी को गिरफ्तार किया जाए.
दरअसल, पिछले सप्ताह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में भेजे गए चिदंबरम ने अपने परिवार से ट्विटर पर एक संदेश पोस्ट करने के लिए कहा.
दिग्गज कांग्रेसी नेता ने कहा कि लोगों ने उनसे पूछा कि इस मामले में केवल उन्हें ही क्यों गिरफ्तार किया गया, लेकिन उनके पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था.
उन्होंने कहा कि मैंने अपने परिवार से अनुरोध किया है कि वे मेरी ओर से निम्नलिखित ट्वीट करें.
लोगों ने मुझसे पूछा है कि ' अगर इस मामले में संसाधित और अनुशंसित करने वाले दर्जन भर अधिकारी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं, तो आपको गिरफ्तार क्यों किया गया है? केवल इसलिए कि आपने आखिरी हस्ताक्षर किया है.'
उन्होंने कहा कि 'मेरे पास इसका जवाब नहीं है.'
एक अन्य ट्वीट में चिदंबरम ने कहा कि 'किसी भी अधिकारी ने कुछ नहीं किया है. मैं नहीं चाहता कि किसी को गिरफ्तार किया जाए.'
बता दें कि चिदंबरम को पिछले गुरूवार को उस समय सलाखों के पीछे डाल दिया गया था जब सीबीआई अदालत ने आईएनएक्स मीडिया मामले में उन्हें दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
दरअसल, सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की. जिसमें चिदंबरम पर 305 करोड़ रुपये के विदेशी धन प्राप्त करने के लिए INX मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी में अनियमितता का आरोप लगाया गया था. उस समय वो वित्तमंत्री थे.
पढ़ें- मैं कांग्रेस पार्टी में अपना करियर बनाने नहीं आया थाः शथि थरूर
सीबीआई का आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया ने 13 मार्च, 2007 को FIPB (फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) की मंजूरी मांगी थी, जिसके लिए उन्होंने तीन गैर-निवासी संस्थाओं - डूनर, एनएसआर पीई और न्यू वेरॉन प्राइवेट लिमिटेड इक्विटी लिमिटेड में 14.98 इक्विटी शेयर मांगे थे.