हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद शहर में एक युवती के साथ दुबई के अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने इस मामले में विदेश मंत्रालय से अपनी बेटी को वापस भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है.
जानकारी अनुसार हैदराबाद की रहने वाली एक युवती शमशेरगंज के एक अस्पताल में काम करती थी. फातिमा नाम की महिला एजेंट पीड़िता की दोस्त बन गई, जिसके बाद एजेंट ने दुबई के एक अस्पताल में काम दिलाने की बात कही.
नौकरी दिलाने की बात पर युवती राजी हो गई और दोनों 15 दिसंबर को दुबई गई, जिसके बाद एजेंट ने युवती को दो लाख रुपये में सुडान के व्यक्ति को बेच दिया.