हैदराबाद : सभी धार्मिक स्थलों को सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अनलॉक-1 में खोल दिया गया है. इस बीच हैदराबाद मंदिर प्रबंधन ने सरकार से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए निर्देशों का सही तरीके से पालन करने में मदद मांगी है.
मंदिर के पुजारी एम वेदव्यास ने कहा कि मंदिर प्रबंधन कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है. राज्य सरकार मंदिर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए और सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराए.
पुजारी एम वेदव्यास ने आगे कहा कि लॉकडाउन के समय हर मंदिर को बंद कर दिया गया था. इसमें मिली छूट के बाद मंदिर को खोला गया है. लेकिन हमें सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों के साथ की जरूरत है. हम मंदिर में आने वाले लोगों को सैनिटाइजर प्रदान कर रहे हैं और हमें इसकी अधिक आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान से इस महामारी से बचने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. अभी हम सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम भक्तों से मास्क लगाने को कह रहे हैं. साथ ही प्रसाद लेते समय सामाजिका दूरी का पालन करने के लिए घेरा बनाने का भी कहा गया है.