दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद ओल्ड सिटी असामाजिक तत्वों का अड्डा : तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष - ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार ने कहा है कि हैदराबाद का 'ओल्ड सिटी' क्षेत्र असामाजिक तत्वों का घर बन गया है. अगर राज्य सरकार ओल्ड सिटी को 15 मिनट के लिए पुलिस के हाथ में दे दे तो पुलिस असामाजिक तत्वों को बाहर निकाल देगी.

Bandi Sanjay Kumar
बी संजय कुमार

By

Published : Dec 24, 2020, 10:51 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी संजय कुमार ने गुरुवार को कहा कि हैदराबाद का 'ओल्ड सिटी' क्षेत्र असामाजिक तत्वों का घर बन गया है और के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली टीआरएस सरकार उन्हें बाहर निकालने में विफल रही है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हैदराबाद में पार्टी की एक बैठक में कहा कि सही मौका दिया जाए, तो राज्य की पुलिस इन तत्वों को 15 मिनट में बाहर निकाल देगी.

उन्होंने कहा कि ओल्ड सिटी क्षेत्र असामाजिक तत्वों का घर बन गया है. अगर तेलंगाना सरकार के भीतर दम है, तो ओल्ड सिटी को 15 मिनट के लिए पुलिस के हाथ में देकर देखिए और उन्हें कड़ी कार्रवाई करने की स्वतंत्रता दीजिए. पुलिस असामाजिक तत्वों को बाहर निकाल देगी.

कुमार ने टीआरएस और एआईएमआईएम पर ओल्ड सिटी क्षेत्र को विकास से दूर रखने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा प्रत्याशी को शहर का महापौर बनने का मौका मिलता, तो क्या यहां रोहिंग्या होते? तब क्या पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए अवैध निवासी ओल्ड सीटी क्षेत्र में रहते?

पढ़ें- हैदराबाद का नाम भाग्यनगर किया जाए : भाजपा तेलंगाना अध्यक्ष

कुमार ने कहा कि भाजपा ने कभी राज्य पुलिस की छवि बिगाड़ने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुछ आईपीएस अधिकारियों को नीचा दिखाने का प्रयास किया और कुछ का इस्तेमाल उन पार्षदों को दल बदलने के वास्ते प्रभावित करने के लिए किया गया जो ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में जीत कर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details