दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : कोरोना मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों पर हमला, विरोध में प्रदर्शन - कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों पर हमला

हैदराबाद स्थित गांधी हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और दो डॉक्टरों पर कुर्सियां फेंक कर हमला किया. इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एक विशेष सुरक्षा बल बनाने की मांग की.

Gandhi Hospital
गांधी हॉस्पिटल

By

Published : Jun 10, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 2:41 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित गांधी हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात गांधी हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और दो डॉक्टरों पर कुर्सियां फेंक कर हमला किया.

डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज CPAP मशीन के माध्यम से सांस ले रहा था और उसे नहीं हटाने की सलाह दी गई थी. लेकिन मरीज ने टॉयलेट जाने के लिए सांस लेने का मास्क हटा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजन उग्र हो गए और ड्यूटी पर तैनात दो डॉक्टरों पर हमला बोल दिया.

हैदराबाद में गांधी हॉस्पिटल के बाहर डॉक्टरों का प्रदर्शन.

जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद 55 वर्षीय व्यक्ति को गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और रविवार को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद मरीज को एक्यूट मेडिकल केयर (एएमसी) वार्ड में भर्ती कराया गया था.

डॉक्टरों से मारपीट की घटना पर तेलंगाना स्टेट जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि मरीज ने डॉक्टरों की सलाह पर ध्यान नहीं दिया और शौचालय जाने के लिए मशीन को हटा दिया. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उस समय वार्ड में दो पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर और तीन हाउस सर्जन मौजूद थे.

पढे़ं :आईआईटी हैदराबाद ने बनाई कोरोना जांच किट, 20 मिनट में मिलेंगे नतीजे

बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद गांधी हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और उन्होंने तेलंगाना सरकार से कोरोना वार्डों में तैनात डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एक विशेष सुरक्षा बल बनाने की मांग की.

Last Updated : Jun 10, 2020, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details