हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित गांधी हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात गांधी हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और दो डॉक्टरों पर कुर्सियां फेंक कर हमला किया.
डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज CPAP मशीन के माध्यम से सांस ले रहा था और उसे नहीं हटाने की सलाह दी गई थी. लेकिन मरीज ने टॉयलेट जाने के लिए सांस लेने का मास्क हटा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजन उग्र हो गए और ड्यूटी पर तैनात दो डॉक्टरों पर हमला बोल दिया.
जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद 55 वर्षीय व्यक्ति को गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और रविवार को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद मरीज को एक्यूट मेडिकल केयर (एएमसी) वार्ड में भर्ती कराया गया था.