शमशाबाद हवाई अड्डे पर भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा जब्त - कई देशों की करंसी बरामद
हैदराबाद के शमशाबाद हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई देशों की करंसी बरामद हुई है. पढ़ें रिपोर्ट.
विदेशी मुद्रा
हैदराबाद : सीआईएसएफ के समन्वय से हैदराबाद सीमा शुल्क के अधिकारियों ने आज शमशाबाद हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद विदेशी मुद्रा में अमेरिकी डॉलर, ओमानी रियाल, सऊदी रियाल और कतरी रियाल 32,53,274 रुपये के बराबर है. उड़ान जी 9459 द्वारा शारजाह के लिए प्रस्थान करने का प्रयास करते हुए इस व्यक्ति को पकड़ लिया गया.