दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईपीएस अधिकारियों से बोले पीएम, प्राणायाम से रहें तनावमुक्त - पीएम मोदी आईपीएस अधिकारियों से संवाद

हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में शुक्रवार को 'दीक्षांत परेड समारोह' आयोजित किया गया. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आईपीएस अधिकारियों से संवाद किया. पुलिस की तनावपूर्ण कार्यशैली को लेकर पीएम ने प्राणायाम की अहमियत पर जोर दिया.

etv bharat
हैदराबाद पासिंग आउट परेड

By

Published : Sep 4, 2020, 8:25 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 2:06 PM IST

हैदराबाद :सरदार पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी में 28 महिलाओं समेत 131 परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों ने अकादमी में अपने 42 सप्ताह के बुनियादी पाठ्यक्रम प्रथम चरण के प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है. आज उनके पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया.

आईपीएस अफसरों से संवाद करते पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के IPS प्रोबेशनरों के दीक्षांत परेड समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा IPS अधिकारियों से बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं तनावपूर्ण जीवन जीने वालों को हमेशा आग्रह करता हूं कि योग, प्राणायाम करें. अपने अनुभव किया होगा कि अगर मन से योग करते हैं तो ये काफी लाभ देता है. काम कितना भी होगा लेकिन आप हमेशा प्रसन्न होंगे.'

सरदार पटेल एकेडमी में पासिंग आउट परेड

बकौल पीएम मोदी, 'आज की जिंदगी में सभी कामों में हर किसी को तनाव रहता है. यह जीवन का हिस्सा है लेकिन ये ऐसी चीज नहीं, जिसे व्यवस्थित न किया जा सके. अगर हम साइंटिफिक तरीके से अपने व्यक्तित्व को, अपनी क्षमताओं और अपनी जिम्मेदारियों को संतुलित तरीके से व्यवस्थित करें तो इसे आसानी से व्यवस्थित कर सकते हैं.'

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आईपीएस अधिकारियों के संवाद के संबंध में गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया गया.

बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी और हैदराबाद में स्थित डॉ मैरी चन्ना रेड्डी एचआरडी संस्थान से अपना फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद 17 दिसंबर, 2018 को अकादमी में शामिल हुए थे.

इसके अनुसार बुनियादी पाठ्यक्रम के दौरान, प्रोबेशनर्स को कानून, जांच, फोरेंसिक, नेतृत्व एवं प्रबंधन, अपराध विज्ञान, सार्वजनिक व्यवस्था एवं आंतरिक सुरक्षा, नैतिकता और मानव अधिकारों, आधुनिक भारतीय पुलिस तंत्र, रणनीति, हथियार प्रशिक्षण जैसे विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details