हैदराबाद :सरदार पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी में 28 महिलाओं समेत 131 परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों ने अकादमी में अपने 42 सप्ताह के बुनियादी पाठ्यक्रम प्रथम चरण के प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है. आज उनके पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया.
प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के IPS प्रोबेशनरों के दीक्षांत परेड समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा IPS अधिकारियों से बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं तनावपूर्ण जीवन जीने वालों को हमेशा आग्रह करता हूं कि योग, प्राणायाम करें. अपने अनुभव किया होगा कि अगर मन से योग करते हैं तो ये काफी लाभ देता है. काम कितना भी होगा लेकिन आप हमेशा प्रसन्न होंगे.'
बकौल पीएम मोदी, 'आज की जिंदगी में सभी कामों में हर किसी को तनाव रहता है. यह जीवन का हिस्सा है लेकिन ये ऐसी चीज नहीं, जिसे व्यवस्थित न किया जा सके. अगर हम साइंटिफिक तरीके से अपने व्यक्तित्व को, अपनी क्षमताओं और अपनी जिम्मेदारियों को संतुलित तरीके से व्यवस्थित करें तो इसे आसानी से व्यवस्थित कर सकते हैं.'