हैदराबाद: राजधानी के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से चल रहीं दो ट्रेनों के आपस में टकराने से कम से कम 12 लोग घायल हो गए.
रेलवे से जुड़े सूत्रों ने प्राथमिक जानकारी के आधार पर बताया कि टक्कर लिंगमपल्ली-फलकनुमा मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) लोकल ट्रेन और एक अन्य ट्रेन के बीच हुई.
लोको पायलेट को सुरक्षित बचाया गया सूत्रों ने बताया कि हादसे में घायल हुए 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
गौरतलब है कि ट्रेन के लोको पायलट को निकाल लिया गया है. पायलट चार घंटो से ट्रेन में फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही थी. लोको पायलेट के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया गया था.
काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर खबर के मुताबिक, कुछ लोग दोनों ट्रेन की टक्कर होने से पहले ही ट्रेन से कूद गए.