नई दिल्ली : राजधानी से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक बहुमंजिला इमारत की आठवीं मंजिल से दो महिला और एक पुरुष नेसंदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगा दी. इनमें से दो की मौत हो गई. तीसरे की हालत गंभीर है. पति-पत्नी ने छलांग लगाने से पहले अपने दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद बिल्डिंग से छलांग लगा दी, वहीं इस संदिग्ध मामले में एक और महिला ने भी खुदकुशी करने की कोशिश की. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घरेलू कलह और पैसों के कारण सुसाइड और हत्या की आशंका जताई जा रही है.
दीवार पर लिखा सुसाइड नोट
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसाइटी की आठवीं मंजिल पर गुलशन नाम का एक शख्स अपनी पत्नी प्रवीण के अलावा दो बच्चे 11 वर्षीय रितिक और 12 वर्षीय रितिका के साथ रह रहा था.
साथ में उसकी मैनेजर संजना भी रह रही थी. तीनों ने आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी. मौके पर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया.