दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : मकान में हुए धमाके से पति-पत्नी और बच्चे की मौत - मकान में हुए विस्फोट से

मुरैना में बुधवार सुबह एक मकान में अचानक विस्फोट होने से मकान गिर गया. हादसे में पति- पत्नी सहित एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

blast in morena
मुरैना में धमाका

By

Published : Nov 4, 2020, 1:39 PM IST

मुरैना : मुरैना के जिगनी गांव में बुधवार सुबह एक मकान में विस्फोट होने से पति-पत्नी सहित एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो, मृतक बंटी खान अवैध रूप से देसी पटाखे बनाता था, जिसके चलते बारूद में हुए धमाके से हादसा हुआ है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच की बात कह रही है.

देखें वीडियो

वहीं कुछ लोग मकान में विस्फोट की वजह सिलेंडर फटना बता रहे हैं. थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया एफएसएल टीम को बुलाया गया है, मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद ही सामने आएगा कि विस्फोट कैसे हुआ है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - यूपी : कुशीनगर की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार की मौत

माता बसैया थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में पहले भी दो घरों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लोगों का कहना है कि दीपावली के समय कई लोग अवैध रूप से देसी पटाखे बनाते हैं. जिसके चलते हादसे की संभावना हमेशा बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details