दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शक के कारण हत्यारा बना पति, पत्नी को ओवरब्रिज से फेंका - हरी फाटक ओवरब्रिज हत्याकांड का खुलासा

मध्य प्रदेश में उज्जैन के हरी फाटक ओवरब्रिज के नीचे 29 जुलाई की सुबह महिला की लाश मिली थी. पुलिस ने जब गहराई से मामले की पड़ताल की तो हत्या के इस मामले का खुलासा हो गया. सीसीटीवी वीडियो खंगालने पर पुलिस ने पाया कि महिला की हत्या करने के इरादे के उसके पति ने ही ब्रिज से उसे नदीं में फेंक दिया था.

 पति ने पत्नी को ओवरब्रिज से फेंका
पति ने पत्नी को ओवरब्रिज से फेंका

By

Published : Jul 31, 2020, 3:49 PM IST

उज्जैनः हरी फाटक ओवरब्रिज के नीचे 24 जुलाई की सुबह महिला की लाश मिली थी. पुलिस ने जब गहराई से मामले की पड़ताल की तो हत्या के इस मामले का खुलासा हो गया. सीसीटीवी वीडियो खंगालने पर पुलिस ने पाया कि, महिला की हत्या उसके पति ने ही की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी पत्नी पर शक किया करता था, इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया. रात 2 बजे उसे पैदल ब्रिज पर ले गया था, वहां गाेद में उठाया और नीचे फेंककर भाग गया. गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना गुनाह कबूला कर लिया है.

पति ने पत्नी को पुल से नीचे फेंका (सीसीटीवी फुटेज)

गोद में उठाकर ब्रिज के नीचे फेंका
जांच के दौरान पुलिस ने ब्रिज पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो रात डेढ़ बजे एक युवक, युवती को लेकर पैदल जाते हुए दिखाई दिया. कुछ देर ये ब्रिज पर बैठे रहे, इसके बाद युवक ने युवती को गोद में लिया और ब्रिज के नीचे फेंक दिया. इसके बाद वो तेजी से भाग गया.

घटना के संबंध में जानकारी देते पुलिस अधिकारी

यह भी पढ़ेंःमध्य प्रदेश : अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने किया आत्मदाह, गर्म हुई राजनीति

उज्जैन पुलिस को बुधवार सुबह शासकीय माधवगंज स्कूल के पास हरि फाटक ब्रिज के नीचे 24 वर्षीय महिला की लाश मिलने की सूचना मिली थी, पुलिस और एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक भी मौके पर पहुंचे थे, महिला का झोला ब्रिज के ऊपर पड़ा था और पास में ही एक पुरुष की चप्पल भी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था, जिसकी मदद से महिला की पहचान हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details