नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक ऐसी खबर सामने आई है जो दिल दहला देती है. ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में महिला ने अपनी पति से सब्जी के लिए 30 रुपये मांगे, इतने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक़ बोल दिया. तीन तलाक के मामले पर रविशंकर प्रसाद ने बीते दिनों ही बिल पेश किया था.
आरोप है कि पत्नी ने सब्जी के लिए पति से 30 रुपये मांगे. पति ने गुस्से में पत्नी को जमकर पीटा. मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे महिला के पिता के सामने ही पति ने तलाक, तलाक, तलाक बोलकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. अब विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है.
पिता ने बताया क्या है पूरा मामला
इस मामले पर पीड़ित महिला के पिता का कहना है कि उनकी लड़की ने सब्जी खरीदने के लिए 30 रुपये मांगे थे. जिस पर साबिर (पति) नाराज हो गया और उनकी लड़की जैनब (पत्नी) को जमकर पीटा.
जानकारी मिलने पर जैनब के पिता मौके पर पहुंचे और जैनब को लेकर उपचार कराने के लिए अस्पताल ले जाने लगे, तभी साबिर ने तीन बार तलाक कहकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया.
9 साल पहले हुई थी शादी
पीड़िता की मां का कहना है कि उसने बेटी जैनब की शादी लगभग 9 साल पहले दादरी के रहने वाले रशीद के बेटे साबिर के साथ की थी. अपनी हैसियत से बढ़कर अपनी बेटी की शादी में सामान दिया लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही लड़के पक्ष की तरफ से दहेज की मांग होने लगी थी. जिस पर लड़की के परिजनों ने असमर्थता जताई.