बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलूरु देहात जिले के गांव में एक व्यक्ति ने खजाने की लालच में अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी. घटना के लेकर पूछताछ में व्यक्ति ने कहा कि शैतान ने उसकी पत्नी की हत्या की है.
घटना में आरोपी, मुनसिफ उल्लाह ने बताया कि उसकी पत्नि, हीना कौसर हमेशा घर के बाहर छिपे खजाने के बारे में बात करती रहती थी. एक दिन वह उस जगह पर गई और जोर से चिल्लाई, जिसके बाद मुनसिफ हीना को घर लेकर गया और पाया कि शैतान ने उसकी पत्नी को बुरी तरह पीटा है.
हीना की मौत के बाद उसके घरवालों ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुनसिफ ने खजाने के लिए हीना की हत्या की है.