दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दरिंदे टीचर ने बीवी और तीन बच्चों का रेता गला - टीचर ने की परिवार की हत्या

दिल्ली के महरौली में उपेंद्र शुक्ला नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी. उपेंद्र शुक्ला पर उनकी पत्नी रिंकू शुक्ला और तीन बच्चों की हत्या का आरोप है. तीन बच्चों में से दो लड़किया थीं. लड़के की उम्र सात साल, और लड़कियों की पांच और दो साल थी.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 22, 2019, 12:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. महरौली में एक पति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी.

घटना की पुष्टि साउथ दिल्ली के डीसीपी ने कर दी है.

टीचर ने की पत्नी और 3 बच्चों हत्या

महरौली थाना क्षेत्र के वार्ड-दो में उपेंद्र शुक्ला नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी. उपेंद्र शुक्ला पर पत्नी और तीन बच्चों की हत्या का आरोप है. तीन बच्चों में से दो लड़किया थीं. लड़के की उम्र सात साल, और लड़कियों की पांच साल और दो साल थी. सभी कत्ल रात के एक से 1.30 बजे के बीच किए गए हैं.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बारामूला एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन समाप्त

आरोपी उपेंद्र शुक्ला खुद को डिप्रेशन में बता रहा है. आरोपी बिहार के चंपारण का रहने वाला है. लाश के पास से आरोपी उपेंद्र शुक्ला के लिखे दो नोट भी मिले हैं.

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

नोट में उपेंद्र ने लिखा कि सभी कत्ल मैंने किए हैं. मैं ही जिम्मेदारी हूं.

पुलिस ने आरोपी उपेंद्र शुक्ला को अरेस्ट कर लिया है. उपेंद्र शुक्ला पेशे से टीचर है. पुलिस का कहना है कि मामले की आगे जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details