लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बांदा के बबेरू कोतवाली कस्बे के नेता नगर में सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. पति ने उसके प्रेमी पर भी हमला किया. प्रेमी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं गुस्साए पति ने पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया. इतना ही नहीं कटा सिर लेकर पति कोतवाली पहुंच गया. इस घटना को लेकर पुलिस भी सकते में आ गई. वहीं कोतवाली पहुंचने से पहले पूरे रास्ते युवक लोगों से यह कहता रहा कि मुझे किसी से कुछ शिकवा शिकायत नहीं है. बस मेरे द्वारा किए गए इस काम को सभी मीडिया चैनलों में प्रमुखता से दिखाया जाए.
फरसा लेकर किया पत्नी का पीछा
यह सनसनीखेज वारदात बबेरू कोतवाली कस्बे के नेता नगर मोहल्ले में घटित हुई है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह यहीं रहने वाले किन्नर यादव ने सुबह लगभग छह से सात बजे अपने पड़ोस में रहने वाले एक रविकांत उर्फ बंटा को घर बुलाया. किन्नर यादव को शक था कि रविकांत का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. जैसे ही रविकांत किन्नर यादव के दरवाजे पहुंचा. इसी दौरान किन्नर यादव ने खुरपी से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जब उसकी पत्नी रविकांत को बचाने के लिए दौड़ी तो किन्नर यादव ने उस पर भी हमला कर दिया. इसी दौरान रविकांत वहां से जान बचाकर भाग निकला.
महिला जान बचाने के लिए छुपी बुआ के घर में
इसके बाद किन्नर यादव ने घर में रखे फरसे से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे उसकी पत्नी घायल हो गई और पास में ही रहने वाली अपनी बुआ के घर की तरफ भागी. वह बुआ के घर में जान बचाने के लिए घुस गई. मगर किन्नर यादव ने उसका पीछा करते हुए बुआ के घर के अंदर ही घुस कर पत्नी की फरसे से हत्या कर दी. इसी दौरान जब मृतका की बुआ व अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो किन्नर यादव ने उन्हें भी जान से मार देने की धमकी देते हुए वहां से चले जाने को कहा.
डेढ़ किलोमीटर कटा सिर लेकर घूमा
किन्नर यादव के ऊपर इस कदर खून सवार था कि उसकी हैवानियत यहीं नहीं खत्म हुई. बताया जाता है कि हत्या करने के बाद किन्नर यादव ने अपनी पत्नी के शव को कमरे से बरामदे में घसीट कर लाया. साथ ही उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. कटा सिर और आलाकत्ल के साथ भरी बाजार होते हुए पैदल लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर कोतवाली पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया.
बच्चे गए थे कोचिंग पढ़ने
जानकारी के अनुसार किन्नर यादव प्रयागराज में रहकर काफी सालों से कोई नौकरी करता था. वह कुछ दिन पहले ही लॉकडाउन में घर आया था. ग्रामीणों में फुसफुसाहट थी कि इसकी पत्नी का पड़ोस के ही रहने वाले रविकांत उर्फ बंटा से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब किन्नर यादव के दोनों बेटे कोचिंग पढ़ने गए थे और किन्नर यादव किसी काम से घर के बाहर गया हुआ था. इसी दौरान रविकांत विमला से मिलने उसके घर पहुंच गया. इसी दौरान अचानक किन्नर यादव भी वहां पहुंच गया और उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया.